newshindi

क्रिसमस वीडियो में रणबीर कपूर ने की हिंदू देवता को अपमान:पुलिस में शिकायत

क्रिसमस वीडियो में रणबीर कपूर ने की हिंदू देवता को अपमान:पुलिस में शिकायत

 

क्रिसमस वीडियो  में रणबीर कपूर ने की हिंदू देवता को अपमान :- पुलिस में शिकायत







क्रिसमस वीडियो में 'भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के लिए रणबीर कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत

क्रिसमास के दिन रणवीर कपूर ने अपने वीडियो में हिंदू देवता को अपमान किया है, बात ये है कि क्रिस्मस के दिन उन्हें केक पर दारू डाल कर जय माता दी बोला जो कि ये शर्मनाक है।

                         twitter video ranbir kapoor 



हिंदू देवता का नाम सिर्फ पूजा करते हैं या ध्यान देते हैं टाइम ही बोला जाता है लेकिन वो केक पे दारु डालते टाइम बोला जब से ये वीडियो वायरल हुआ तब से फैन के बीच उनको लेकर गुस्सा हो गया है और सोशल मीडिया पर उनको ट्रैल कर रहे हैं











क्रिसमस वीडियो  में रणबीर कपूर ने की हिंदू देवता को अपमान:पुलिस में शिकायत






क्रिसमस मनाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बुधवार को यहां एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.






लेकिन आपको बता दे कि उनका बोलना वो मतलब नहीं है जो सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है येक हिंदू जहां वो मस्ती करे या ध्यान या पूजा करे जो बोल देता ही है लेकिन उनको वीडियो बनाना नहीं चाहिए था



वीडियो जिस आईडी से पोस्ट किया गया है वह आईडी हिंदू का नहीं है जिसे  लोगो को गुस्सा आ गया है अब देखना ये है कि रणवीर कपूर इस पर क्या बोलते हैं








एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने