IND vs SA:
South Africa vs India का टेस्ट मैच का पहला दिन हैं। साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बलबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवर के अंदर ही 2 विकेट लिए जिसमे पहला विकेट रोहित शर्मा और दूसरा Y. Jaiswal के था। इससे टीम इंडिया पे भारी दबाओ बनाया और उसके बाद विराट कोहली ने 3 नंबर पे बल्लेबाजी किये।
इसके बाद से S. Gill भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।
लगता हैं कि भारत की टीम अच्छी तरह तैयारी नही किये है अब देखना है कि को भारत अच्छी स्कोर बना पाती हैं कि न?
टीम इंडिया पहले भी वर्ल्ड कप फाइनल में जाके हार गयी थी।
ऐसा लगता हैं कि rohit sharma अपने टीम पे ध्यान नही दे रहे हैं ।
अब देखना यह है कि क्या ये सीरीज जीतते हैं कि नही।
Team india के तरफ से ये खिलाडी खेल रहे हैं जो निम्नलिखित हैं:-
Y. Jaiswal,R. Sharma(C) ,S. Gill,Virat Kohli · Shreyas Iyer · KL Rahul (Wk) · Ravichandran Ashwin · Shardul Thakur · Jasprit Bumrah · Mohammed Siraj · Prasidh Krishna
sa vs ind test 2023
Tags
क्रिकेट