यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है।
यह हमला अदन की खाड़ी में एमवी मार्लिन लुआंडा नाम के व्यवसायिक मालवाहक जहाज पर किया गया है। कहा जा रहा है कि यह जहाज अत्यंत ज्वलनशील जेट ईंधन ले कर जा रहा है। इस हमले की वजह से यह मालवाहक आग की चपेट में आ गया है।
इस मालवाहक जहाज पर भारत के 22 और बांग्लादेश के 1 चालक दल सवार हैं।
पास में ही तैनात भारतीय नौसेना का मिसाइल डिस्ट्रॉयर, INS विशाखापत्तनम संकटग्रस्त मर्चेंट वेसल पर आग बुझाने और चालक दल को बचाने का प्रयास कर रहा है।
Tags
Lastest news