ram mandir ayodhya का उद्घाटन कल होना ऐसे में वाहा के पुलिस एक्टिन मोड में है ताकि येहा आए भक्तों को कोई दिक्कत न हो और इसकी के साथ येक ऐसी खबर आ रही है कि येक आदमी राम भगवान के फोस्टर को फाड़ दिया है और साथ ही वीडियो बनाया है जिसपे पुलिस ने कार्रवाई की और उसको गिरफ़्तार किया साथ ही उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) के तहत आरोप लगाया गया।''
हमें आदमी की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाला बताया गया है जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है
ram mandir ayodhya photos
Tags
Lastest news